भारत को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा
दक्षिण अफ्रीका में फीफा विश्व कप-2010 के बाद जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में भारत एक स्थान की छलांग लगाकर 132वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत 160 अंक के साथ एशियाई फुटबाल परिसंघ के 46 देशों के बीच एक स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर है।
विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बावजूद आस्ट्रेलिया 20वें स्थान के साथ एशियाई देशों में चोटी पर है। दक्षिण अफ्रीका में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाला जापान 13 स्थान की छलांग से 32वें जबकि दक्षिण कोरिया 44वें स्थान पर है। उत्तर कोरिया पहले दौर में बाहर होने के बावजूद दो स्थान के फायदे से दुनिया में 103वें और एएफसी देशों के बीच 15वें स्थान पर है।
No comments:
Post a Comment