Search This Blog

Wednesday, July 14, 2010

वर्ल्ड कप 2010 से था भारत का अनोखा रिश्ता
 भारत के वर्ष 1950 में फीफा वर्ल्ड कप में नंगे पैर खेलने की जिद्द और उसके नतीजे सबको मालूम

हैं। पर, साउथ अफ्रीका में हुए फीफा वर्ल्ड कप-2010 से भी भारत का एक अनोखा संबंध रहा। खेल की जगह यह संबंध दूसरे कारणों से बना।
भारत के फैशन डिजाइनर शेन और फाल्गुनी पिकॉक ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह से पहले हुए फीफा वर्ल्ड कप ऑफ सेलिब्रेशन कंसर्ट के मुख्य पॉप स्टार की ड्रेस डिजाइन की थी। दिल्ली के इन दोनों डिजाइनरों ने उनके लिए साउथ अफ्रीका की थीम वाली ड्रेस तैयार की।
संगीतकार सलीम और सुलेमान मर्चेंट की जोड़ी ने इसी कंसर्ट के एक गीत के लिए धुन तैयार की। अब तक यह उपलब्धि कोई भारतीय हासिल नहीं कर सका था। इस गाने पर साउथ अफ्रीका के गायक एल विंसेंट बाला और कीनिया के एरिक वॉनिनानेर ने मंच पर परफॉर्म किया।
वर्ल्ड कप के लिए खास तौर पर तैयार फुटबॉल 'जाबुलानी' को लेकर भले ही कितना विवाद हुआ हो, लेकिन इसका भी भारत से खास रिश्ता है। जाबुलानी के ब्लेडर्स दिल्ली की कंपनी इनाके इंडिया रबर कॉर्पोरेशन ने तैयार किए। इसकी रबर केरल के रबर लेटैक्स से हासिल की गई। लेटैक्स से ही गेंद को आकार, गति और उछाल मिलता है।
भारत की आईटी कंपनी महिंद्रा सत्यम ने वर्ल्ड कप के लिए फीफा को टेक्निकल सर्विस दीं। इस कंपनी के जिम्मे आईटी सेक्टर के अलावा पत्रकारों को मान्यता देने से लेकर स्वयंसेवकों के मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टशन का काम भी

No comments:

Post a Comment