Search This Blog

Wednesday, July 14, 2010

शून्य से शुरुआत

शून्य से शुरुआत करेगा स्पेन: इनिएस्टा
बार्सिलोना। फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ गोल दागकर अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले आंद्रेस इनिएस्टा ने कहा कि स्पेन की टीम विश्व कप खिताब के बाद और अधिक खिताब जीतने के लिए प्रतिबद्ध है और टीम अगले सत्र की शुरुआत 'शून्य' से करेगी।  बार्सिलोना के इस मिडफील्डर के अतिरिक्त समय के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत स्पेन ने रविवार को नीदरलैंड्स को 1-0 से हराकर खिताब जीता था। इनिएस्टा ने कहा कि विश्व कप जीतने से टीम भविष्य में प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'हम खिताब के मामले में इसी तरह आगे बढ़ते रहना चाहते हैं। इस खिताब से किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा।'

No comments:

Post a Comment