Search This Blog

Wednesday, July 14, 2010

उरुग्वे के नायकों

उरुग्वे के नायकों का जबर्दस्त स्वागत
उरुग्वे। फीफा विश्व कप-2010 में चौथा स्थान हासिल करने वाली उरुग्वे की टीम का राजधानी मोंटेवीडियो में जोरदार स्वागत किया गया। सड़कों पर मौजूद हजारों लोगों में अपने नायकों के प्रति गजब का उल्लास देखा गया।

गौरतलब है कि शनिवार को तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में उरुग्वे की टीम को जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। वैसे उरुग्वे के डिएगो फोर्लान को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विश्व कप में सेमीफाइनल तक सफर तय करने वाले उरुग्वे के सितारे मंगलवार को स्वदेश पहुंचे। यहां उनके स्वागत के लिए लगभग 150,000 लोग सड़कों पर खड़े थे। ऐसा लगा मानो पूरा शहर सड़कों पर आ गया हो।
यह उत्साह और खुशी सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि देश की संसद में भी देखने को मिली। टीम के स्वागत के लिए जनरल एसंबली में विशेष समारोह आयोजित किया गया। स्वागत से अभिभूत कोच ऑस्कर तबारेज ने कहा, 'यह अद्भुत है।' टीम के कप्तान डिएगो लुगाआनो ने कहा, 'हम विश्व कप जीतने का लक्ष्य लेकर दक्षिण अफ्रीका गए थे। हम ऐसा नहीं कर सके। परंतु स्वदेश लौटने पर जो स्वागत मिला है, हम उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे।'
इससे पहले दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने भी उरुग्वे की टीम को बधाई दी। मोरालेस ने उरुग्वे के कोच ऑस्कर तबारेज और टीम की जमकर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश ही यह टीम विश्व कप में तीसरा स्थान नहीं हासिल कर सकी।

No comments:

Post a Comment